Youtube Kya Hai: यूट्यूब क्या है? जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Youtube Kya Hai यूट्यूब क्या है

Youtube Kya Hai | यूट्यूब क्या है? दोस्तों यूट्यूब अमेरिका का एक वीडियो देखने वाला प्लेटफार्म है, जिसमे रजिस्टर्ड सदस्य वीडियो क्लिप्स देखने के साथ साथ अपलोड करके पैसा कमा सकते है। क्या आप भी जानना चाहते हैं कि यूट्यूब कब बना, यूट्यूब किसने बनाया, यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं? इन सभी प्रश्नों के जवाब आपको यहां मिलने वाले हैं। इसलिए इस पोस्ट को ध्यान से और पूरा पढ़ें।

यूट्यूब किसने बनाया

यूट्यूब को पेपाल (PayPal) के तीन पूर्व कर्मचारियों, स्टीव चैन, चाड हर्ले, और जावेद करीम ने मिल कर फरवरी 2005 में बनाया था, जिसे नवम्बर 2006 में गूगल (Google) ने 1.65 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया।

अब इसका मालिक Google है और यूट्यूब गूगल की services में गिना जाता है. आज यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा Video sharing platform है इस पर हर दिन लाखो करोडो वीडियो अपलोड होती है।

यूट्यूब का इतिहास

पेपाल के तीन पूर्व कर्मचारी चाड हर्ले, स्टीव चैन, और जावेद करीम ने 2005 में यूट्यूब की वेबसाइट बनाई थीं  यूट्यूब को फ़रवरी 14, 2005 में प्रारंभ किया गया था।

यूट्यूब पर सबसे पहला वीडियो 23 अप्रैल 2005 को इसके सह-संस्थापक जावेद करीम ने अपलोड किया था।

यूट्यूब पर सबसे पहला वीडियो

इस वीडियो का टाइटल (title) मी ऐट द ज़ू (Me at the zoo) था। इस विडियो में सैन डिएगो चिड़ियाघर (San Diego Zoo) को दिखाया गया था। दोस्तों आज भी इस वीडियो को देखा जा सकता है। इस पर करीब 237 M+ views है।

यूट्यूब पर ऑनलाइन वीडियो कैसे देखें

यूट्यूब पर ऑनलाइन वीडियो देखने के लिए आप इसकी ऐप या वेबसाइट पर जा सकते है। गूगल पर जाकर youtube.com सर्च करने से इसकी साइट को देखा जा सकता है। यहां कोई भी बिना रजिस्टर किये वीडियो देख सकता है पर इसकी सभी विशेषताएँ जानने के लिए आपको इस पर रजिस्टर करना पड़ेगा।

यूट्यूब पर रजिस्टर्ड सदस्य वीडियो देख सकते हैं, अपलोड कर सकते हैं, शेयर कर सकते हैं। आप यूट्यूब पर किसी भी वीडियो को अपनी पसंदीदा वीडियो के रूप में जोड़ सकते हैं। उस पर आप टिप्पणी कर सकते है और दूसरे सदस्यों के  चैनल्स को सब्सक्राइब भी कर सकते है।

यूट्यूब पर कोई भी एक जीमेल (Gmail) ईमेल से अपना अकाउंट बना सकता है। यूट्यूब पर सदस्यों से लेकर बड़ी कंपनियों के भी वीडियो मौजूद होते है। यूट्यूब पर वीडियो क्लिप, टीवी कार्यक्रम, फिल्मों के ट्रेलर, संगीत वीडियो और लाइव स्ट्रीम शामिल होते हैं। कुछ इन्फ्लुएंसर्स (Influencers) यूट्यूब को व्लॉगिंग (vlogging) के रूप में भी इस्तेमाल करते है।

यदि आपने यूट्यूब पर ईमेल के जरिये रजिस्टर्ड नहीं किया है तो आप केवल वीडियो ही देख सकते है। वहाँ रजिस्टर्ड सदस्य वीडियो अपलोड भी भी कर सकता है और वीडियो पर कमेंट भी कर सकते है। यूट्यूब पर उत्पीड़न, नग्नता, अपराध करने के लिए बढ़ावा देने वाले वीडियो भी होते है। ऐसे जो भी वीडियो 18 वर्ष से कम आयु के लोगों के लिए घातक हो, उन्हें सिर्फ 18+ आयु के रजिस्टर्ड सदस्य ही देख सकते है।

यूट्यूब अपनी कमाई Google Adsense से करता है, जो channel के वीडियोस के हिसाब से अपना विज्ञापन दिखाता है। यूट्यूब पर ज्यादातर वीडियो मुफ्त में देखे जा सकते है, वहीं कुछ वीडियो देखने के लिए पैसे देने पड़ते हैं। इनमे फिल्म्स शामिल हैं जिन्हें सदस्य पैसे देकर देख सकते है।

साल 2019 के अनुसार Youtube की अनुमानित revenue 4.25 करोड़ अमेरिकी डॉलर है।

यूट्यूब प्रीमियम क्या है

यूट्यूब प्रीमियम क्या है

यूट्यूब में कुछ समय पहले Youtube Premium की सदस्यता को प्रारंभ किया है। कोई भी सदस्य यूट्यूब प्रीमियम को ले सकता है। यूट्यूब पर प्रीपेड और सब्सक्रिप्शन प्लान उपलब्ध हैं। कीमतें ₹129.00/माह से शुरू होती हैं। मुफ़्त परीक्षण (trial) केवल सदस्यता योजनाओं के साथ उपलब्ध होता है।

यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कैसे करें

यूट्यूब पर वीडियो शेयर करना बहुत ही आसान होते है इसके लिए आपको यूट्यूब पर अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन करके यूट्यूब चैनल बनाना होता है 

उसके बाद आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करना चालू कर सकते है। कुछ दोस्त सोच रहे होंगे कि इस पर वीडियो डालकर हमें क्या फ़ायदा। यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने से और अगर उस वीडियो को बाकी सदस्य देखते है तो यूट्यूब आपको पैसे देता है।

यूट्यूब से कमाई कैसे होती है?

यूट्यूब से कमाई करने के लिए आपको इस पर अपना चैनल बनाना होता है। चैनल बनाने के बाद आप इस पर वीडियो अपलोड कर सकते है आप किसी भी विषय में वीडियो बना सकते है, जब आपकी वीडियो पर views आने शुरू हो जायेंगे तब आप अपने youtube channel को monetize करके पैसा कमाना शुरू कर सकते है। 

अपने channel को monetize करने और youtube से पैसे कमाने के लिए आपके चैनल पर कोई भी सक्रिय community guidelines strike नहीं होनी चाहिए और आपको इसके दो मुख्य मानदंडों (criteria) को पिछले एक वर्ष की अवधि के अंतर्गत पूरा करना होता है:-

youtube से पैसा आना तब चालू होता है जब आप अपने चैनल को मॉनिटीज़ करते है उसके लिए 1000 subscribers and 4000 घंटे का वाच टाइम यानी की (आपके चैनल की वीडियो को लोगो ने 4000 घंटे देखा) हो वो भी 1 साल में तब जाकर आपकी इनकम स्टार्ट होगी यूट्यूब से।

याद रहे किसी दूसरे चैनल की वीडियो को अपने चैनल पर डालने से कॉपीराइट क्लेम आ सकता है और आपके चैनल पर प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है।

निष्कर्ष

दोस्तों आशा करते है आपको यूट्यूब क्या है और इसका इस्तेमाल करने की पूरी जानकारी मिल गयी होगी इस पोस्ट में हमने यूट्यूब का इतिहास, खोज और यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए इन विषयों के बारे में जाना। 

अगर आप चाहो तो यूट्यूब पर काम करके लाखों रुपए कमा सकते है। बहुत से प्रसिद्ध यूट्यूबर कमा भी रहे है। उम्मीद करते है आपको ये जानकारी अच्छी लगी। इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

error: Content is protected !!